Advertisement

LightBlog

Breaking

Saturday 1 October 2016

Jio 4g sim prince

Reliance Jio: अब कोई भी ले सकता है 3 महीने तक फ्री अनलिमिटेड इंटरनेट और 4500 मिनट कॉल वाला फोनरिलायंस जियो ने अपने लाइफ स्मार्टफोन के साथ सिम कार्ड की बिक्री शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब आम ग्राहक भी जियो 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे।जनसत्ता ऑनलाइननई दिल्ली | June 3, 2016 15:15 pmरिलायंस जियो ने अपने लाइफ स्मार्टफोन के साथ सिम कार्ड की बिक्री शुरू कर दी है।रिलायंस जियो ने अपने लाइफ स्मार्टफोन के साथ सिम कार्ड की बिक्री शुरू कर दी है। इसके साथ ही अब आम ग्राहक भी जियो 4जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि पिछले साल कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए यह सर्विस शुरू की थी। रिलायंस जियो सिम कार्ड के साथ तीन महीने केलिए फ्री अनलिमिटेड डाटा और 4500 मिनट का कॉल टाइम आ रहा है। हालांकि जानकारों का कहना है कि जियो का पूरी तरह से इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाएगा।जियो ने अपनी वेबसाइट Jio.com भी लॉन्च कर दी है। इसके जरिए उपभोक्ता रिजस्ट्रेशन कर कनेक्शन ले सकेंगे। साथ ही कंपनी ने कर्मचारियों के रेफर पर ही सिम देने की व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस ने छह महीने पहले 2300 मेगाहर्टज का 4जी स्पेक्ट्रम खरीदा था। इसके बाद 800 और 1800 मेगाहर्टज बैंड भी खरीद लिया है। जियो का अनिलअंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन से भी करार है। जियो सिम रिलायंस डिजीटल स्टोर और अन्य बड़े रिटेल स्टोर्स में बेची जा रही है।Read Also: जियो 4जी लॉन्च की तैयारी में रिलायंस, 200 रुपये की सिम में मिलेगा फ्री नेट डाटा और कॉलिंगजानकारों का कहना है कि रिलायंस जियो के आने से 4जी डाटा की कीमतों को लेकर जंग छिड़ेगी। एयरटेल, वोडाफोन औरआइडिया भी अपनी 4जी सर्विसेज लॉन्च कर चुके हैं। मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के लॉन्च पर कहा था कि यह वर्तमान स्पीड से 80 गुना तेज होगा और कीमतें भी कम रहेंगी।Read Also: Reliance Jio 4G: जानें, क्या है ऑफर, कैसे मिलेगा सिम(Photo: PTI)ब्रेकिंग न्यूज, अपडेट,एनालिसिस, ब्लॉग के लिएफेसबुक पेजलाइक,ट्विटर हैंडलफॉलो करें औरगूगल प्लसपर जुड़ेंहर पल अपडेट रहने के लिए JANSATTA APP डाउनलोड करें।ANDROIDलिंक औरiOSलिंक।First Published on June 3, 2016 9:17 amTags:Jio 4GMukesh AmbaniReliance Jio

No comments:

Post a Comment

Translate